सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय भारती का कहना है कि ममना जलालपुर और धौहल बुजुर्ग के टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा. जिन लोगों ने नहर पर अतिक्रमण किया है, नहर को जोत लिया है. ऐसे लोंगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. खेतों में सिंचाई के लिए पानी की डिमांड न होने के चलते नहर पर पानी नहीं छोड़ा गया है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126