तीन भाइयों ने मिलकर अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला

हरदोई: जिले में एक व्यक्ति को अपना ही पैसा मांगना भारी पड़ गया और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. जिले के आसाराम ने तीनों सगे भाइयों को अलग-अलग लगभग एक हजार रुपये उधार दिए थे, जिन्हें आसाराम वापस लेने तीनों भाइयों के पास पहुंचा था. उधारी की रकम लौटाने की बात को लेकर तीनों सगे भाइयों ने उधार देने वाले आसाराम की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हत्यारोपी भाइयों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.
जिले की कोतवाली बेनीगंज इलाके के लालपुर गांव के रहने वाले आसाराम ने गांव के ही मेवाराम को 300 रुपये, उसके सगे भाई नेतराम को 700 रुपये और रोशन को 150 रुपये उधार दिए थे. उधारी वापस करने के दिन आसाराम उनके घर पहुंचा था, जहां पर उधार के रुपये वापस मांगने पर तीनों भाइयों ने रुपया देने से मना कर दिया, जिसको लेकर इन लोगों की आपस में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान तीनों भाइयों ने लाठी-डंडे से आसाराम की पिटाई शुरू कर दी. तीनों सगे भाइयों के हमले से घायल आसाराम को उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी तीनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126