तीन महीनें पहले बनी सड़क गढ्ढो में तब्दील

उरई (जालौन)। कोंच विकासखंड के घमुरी से बरोदा कला मार्ग गड्ढों में तब्दील। सड़क एकमात्र नाम की है। जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को हो रही भारी परेशानी। ग्रामीणजनों ने बताया की यह सड़क बने हुए दो तीन महीने हुए और आज सड़क गढ्ढो में तब्दील हो गई ग्रामीण ने बताया की कई वर्षों के बाद रोड बना भी तो वह रोड मानक हीन गिरने के कारण जगह जगह रोड गड्ढों में परिवर्तित हो गए और पूरे रोड पर जगह जगह दरार फट गई ठेकेदार ने अपनी मनमानी से किया काम ग्रामीणों ने बताया कि घमुरी से बरोदा कला मार्ग 4 किलो मीटर सड़क पूरी तरह से गड्ढों व दरारों में तब्दील हो गया है। जिससे यहां से निकलने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके चलते उक्त मार्ग से निकलने वाले लोगों को मोटरसाइकिल वाहनों चलना भी दूभर हो रहा है। इसी मार्ग पर घमुरी बोहरा बरोदा कला आदि गांव के लोगों का निकलना बना रहता है। गहरे गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहन चालक आये दिन गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। इमरजेंसी में कोई बीमार हो जाये तो लोगों को इस मार्ग से आना बड़ा दुर्लभ लगता है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126