तीन सदस्यीय टीम विकास कार्यों की जाँच के लिए पहु़ंची ग्राम भीमनगर

उरई (जालौन): माधौगढ़ विकास खंड के ग्राम भीमनगर में तीन सदस्यीय टीम ने जाँच की जिसमे सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण बिभाग भइया लाल , खंड विकास अधिकारी दीपक यादव और जिला कृषि अधिकारी उमराव यादव द्वारा की गयी है। ग्राम पंचायत भीमनगर ऊँचा में ग्राम प्रधान उर्मिला देवी पत्नी महावीर प्रताप व सचिव की मिली भगत से बिकास कार्यों में घोटाले की शिकायत गांव के ही 1 दर्जन से अधिक लोगों द्वारा जिलाअधिकारी से की गयी थी। जिस पर जिलाधिकारी ने जाँच के लिए टीम गठित की और जाँच के आदेश दिए। जिस पर टीम गांव पहुँची और एक सामाजिक मीटिंग करते हुए ग्रामीणों से पूँछ तांछ की ग्रामीणों द्वारा जिन कार्यों में घोटाले की बात कही थी उन में बहुत से कार्य प्रधान द्वारा बताये अनुसार कराए ही नही गए है और न ही भुगतान कराया गया परन्तु कुछ ऐसे भी कार्य सामने आये है जो की पुराने कार्यों को मरम्मत करवा कर नए कार्यों में दिखा दिया गया और पैसे निकाल लिए गए है। जो भी कार्य प्रधान ने न कराने का दावा किया टीम द्वारा उनका विवरण कर सपथ पत्र देने की बात कही है। प्रधान द्वारा जो भी कार्य कराए जाने का दावा किया था टीम ने मौके और पहुँच कर जाँच की और उनमें कुछ कमियां पायी गयी जो भी कार्य न कराया गया हो और पैसा निकाला गया हो वो पैसा बापिस लेने की बात कही गयी है। ऐसा ही एक कार्य सामने आया है प्रधान द्वारा एक कार्य दिखाया गया था सोख्ता टैंक जो की सिर्फ कागजों में ही बनाया गया था हकीकत में वहां जाकर देखा गया तो वहाँ पूर्व प्रधान हरिशंकर ग्राम भीमनगर ऊँचा द्वारा कराया गया था। ऐसे ही एक नाली मरम्मत का कार्य दिखाया गया वो भी उसी प्रकार कागजों में ही दिखाई दिया हकीकत में वहाँ पर कार्य नही हुआ। ग्रामीणों का आरोप था कि सफाई नही की जाती वैसा ही देखने को भी मिला है हर तरफ गंदगी दिखाई दी टीम द्वारा प्रधान को सफाई कराने की हिदायद दी इस पर प्रधान द्वारा कई प्रश्नों के उत्तर न दे सके टीम ने ग्राम के विकास कार्यों की बारीकी से जाँच की जिसमे कई कार्य सिर्फ कागजों में मौजूद मिले धरातल पर नही मिले जाँच के दौरान घोटाला सामने आने की सम्भावना नजर आ रही है। प्रधान कई बिंदुओं पर फसते नजर आ रहे है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126