तेजगति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर बम्बा में गिरी एक की मौत, दूसरा गंभीर

उरई(जालौन): आटा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम जोराखेरा निवासी दो युवक शराब के नशे में बाइक से कही जा रहे थे तभी रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर बम्बे के अंदर समा गयी जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों की मदद से लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायल का नाम अमर सिंह निवासी ग्राम जोराखेरा थाना आटा बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126