तेज तर्रार एसपी ने जनपद के अपराध और अपराधियों की प्रकृति समझने के बाद लगा दी गुड वर्क की झड़ी

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
इनके पास से 7 लैपटॉप 9 ड्स स्टॉप ₹70460 नगद 10 एटीएम कार्ड तीन बैंक पासबुक दो डायरी उपस्थित रजिस्टर दो ग्राहक मोबाइल में सिम बरामद
3 एंड्राइड मोबाइल, एक आईफोन, 9 सिम कार्ड, 10 माउस, 10 कीबोर्ड, 6 लैपटॉप चार्जर, 16 पावर केबल, नो सीपीयू मॉनिटर, कनेक्टिव केवल, दो वाईफाई डोंगल
8 रिज्यूमे महिला कर्मचारी
अनिल शर्मा+संजय श्रीवास्तव
जालौन 31 अगस्त 2020। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने आज जिले में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है वह है आज स्थानीय कोतवाली सद्भावना सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे उन्होंने बताया की ठगी के इस गिरोह को पकड़ने के लिए इस पर्दाफाश में कोतवाली पुलिस साइबर क्राइम सर्विलांस संयुक्त टीम द्वारा छापा डालकर उरई नगर मोहल्ला रामनगर में शिवदयाल अहिरवार के मकान में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा ये गिरोह जहां पर गिरोह लोगों से ठगी कर लोगों को नौकरी दिलाने का आश्वासन देता था
आज कोतवाली परिसर के सद्भावना भवन सभागार में पत्रकारों से वार्ता में करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से भोले वाले युवक-युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग का था एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि इन लोगों ने रामनगर में शिवदयाल है हर बार की मकान और फर्जी कॉल सेंटर चलाया था वहां पर यह गिरोह quikr.com पर जो लोगों को नौकरी दिलाने का ऑनलाइन आवेदन कर आते थे उन लोगों का डाटा quikr.com वेबसाइट से लेकर उनके मोबाइल से बात करते थे और उन्हें विभिन्न कंपनियों नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे नौकरी दिलाने के लिए लोगों से 1600 ,1800 कभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर तो कभी बनवाने के नाम पर ₹5000 प्रति आवेदन कर्ता से गूगल पे फोन पे पेटीएम के माध्यम से मगते थे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह अब तक 500 लोगों से ठगी कर चुका है इस गिरोह ने जिन लोगों के साथ ठगी की है उसमें सैकड़ों लोग उत्तर प्रदेश के है तथा अन्य प्रदेशों से भी हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के चार सदस्य अनिल कुशवाहा पुत्र शिव नारायण कुशवाहा शिवम शुक्ला शिवम शुक्ला पुत्र महेश निवासी ग्राम बजिदा थाना कोतवाली उरई रामकिशोर उर्फ अमन पुत्र गणेश चंद्र निवासी मोहल्ला उमरार खेरा मोनू कुमार पुत्र जनेश्वर कोरी निवासी ग्राम अहमदपुर गठिना थाना कोतवाली जिला बागपत के मूल निवासी हैं इनके पास से 7 लैपटॉप 9 डेस्टोप 10 टॉप 3 एंड्राइड मोबाइल फोन एक आईफोन 10 एटीएम कार्ड 10 माउस 10 कीबोर्ड 6 लैपटॉप चार्जर 16 पावर केवल नौ सीपीयू आदि ₹70460 नगद बरामद हुए हैं उन्होंने बताया कि इस गिरोह के कुछ सदस्य फरार हैं जिनकी खोजबीन की जा रही है