तेज रफ्तार कार जैसवाल टावर के सामने कई बार पलटी मगर बाल-बाल बच गयी जनहानि

उरई(जालौन): उरई जालौन के मुख्यालय उरई स्थित हाइवे पर बने होटल जैसवाल टावर के सामने देर शाम लगभग 08:30 बजे कानपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिज़ायर डिवाइडर से टकराकर कई पलटी खा गई। जिससे कार का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। जबकि उसमे सवार दोनो युवक बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के नबीपुर के समीप स्थित गांव कौसम के निवासी दो युवक जिनके नाम क्रमशः धर्मेंद्र और सुमित बताये जाते हैं। वे अपनी बहन के यहां हमीरपुर के कस्बा राठ जा रहे थे। तभी उरई में उनके साथ यह हादसा हो गया। गाड़ी का नम्बर यूपी-78-डीएम- 9296 है।