उरई (जालौन)। माधौगढ़ में इज शनिवार को होने वाले थाना समाधान दिवस में दो फरियादियों ने न्याय की गुहार लगायी जिसमें रामपुरा मे उप जिलाधिकारी राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी साहिदा नसरीम थाना प्रभारी कमलेश कुमार कस्बा इंचार्ज सुशील पाराशर प्रदीप कुमार व माधौगढ़ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने समस्याओं को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की बात कही व कहा कि आम जनमानस पुलिस के प्रति मित्रवत व्यवहार रखे अपनी समस्याओं को थाने में दर्ज कराये कस्वे में यदि कोई भी समस्या आती है तो पुलिस को सूचना दें अवैध शराब तस्करी , जुआ , सट्टा , अन्य अवैध कार्यों की जानकारी भी गोपनीय रुप से पुलिस को दे सकते है जानकारी मुहायै कराने वाले सख्स का नाम भी गोपनीय रखा जायेगा इस अवसर पर उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, सोनू श्रीवास्तव, पुल्लन पाल, धीरेन्द्र पटैरेया अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.