दबंगों ने घर मे घुसकर पीटा

विशेष संवाददाता-पवन याज्ञिक+संजय गोस्वामी
उरई (जालौन)-कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियो के हौसले बुलंद नजर आ रहे है संगठित अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है l बीती रात जालौन में भी दबंगों का कहर देखने को मिला। यहां पैसे के लेनदेन को लेकर दबंगों ने एक दलित परिवार के घर पर हमला बोलते हुये 3 लोगों पर कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से वार करते हुये लहुलुहान कर मरनासन्न कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। इस घटना की जानकारी पीड़ितों ने पुलिस को दी। वही लहूलुहान हालत में पीड़ितो को इलाज के जिला अस्पताल उरई भेजा गया सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
घटना जालौन के डकोर कोतवाली इलाके के करूई बुजुर्ग गांव की है। यहां के रहने वाले अरविंद के भाई ने गांव के ही सियाराम से रुपए उधार लिए थे, इन रुपयों को अरविंद के भाई ने ब्याज सहित चुका दिया था, लेकिन सियाराम अरविंद के भाई से ब्याज का और रुपए मांग रहे थे, जिसको देने में अरविंद और उसका भाई सक्षम नहीं था इसी बात को लेकर अरविंद के भाई और सियाराम के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि सियाराम ने अरविंद के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया। जिसमें अरविंद की मां कैलाशी और उसके भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। बीच-बचाव कराने आए अरविंद को भी दबंगों ने मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जब पुलिस को दी तो दबंग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए घायल के परिवार सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने पहुंची घायलों ने बताया कि 15000 रुपये लिया था जिनको रुपए ब्याज सहित दे दिए थे लेकिन फिर भी सियाराम ,चंद्रशेखर और राम हेत उनसे और रुपए लेना चाहते थे जब उन्हें देने से मना किया तो उक्त लोगों ने कुल्हाड़ी तमंचे और लाठियों से हमला करके लहूलुहान कर दिया वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है मामला पैसे के लेनदेन को लेकर था इसी को लेकर यह विवाद हुआ है फिलहाल मकदमा पंजीकृत कर लिया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126