दबंग कोटेदार छीन रहा गरीबों के मुँह का निबाला

उरई (जालौन)। जिला मुख्यालय उरई तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम सरसौखी राहिया का राशन कोटेदार अपनी दबंगई के चलते गरीब और असहाय लोगों के मुंह का निबाला छीनने का काम कर रहा है। जिससे लाँकडाउन की मार झेल रहे गरीब और मजदूरों के सामने परिवार का पेट भरने का संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है। फिर राशन कोटेदार सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
राशन कोटेदार की दबंगई से गरीब राशनकार्ड धारक के हक का राशन ना देने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त कोटेदार द्वारा राशन वितरण में कोटेदार द्वारा बड़ा घपला किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार के पास चार गाँव की राशन वितरण की जिम्मेदारी जिसके कारण दबंग कोटेदार मोटी कमाई करने में जुटा हुआ देखा जा सकता है। इसके साथ ही समय पर कोटा ना खुलने से गरीब राशनकार्ड धारक राशन सामग्री लेने के लिए परेशान घूमते रहते है। जब उपभोक्ता राशन लेने के लिए कोटेदार की दुकान पर जाता है तो दबंग कोटेदार कभी आज ,तो कभी कल बाटूंगा कहकर टहला देता है और फिर आखिरी समय पर कहता है स्टॉक ही समाप्त हो गया है। ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली का भी आरोप लगाया है। जब कभी कोटेदार द्वारा राशन वितरण किया भी जाता है तो सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियाँ उड़ाई जाती है जिसे किसी गरीब की जान की परवाह भी नहीं है। ग्रामीण जनता को जिला पूर्ति विभाग की कार्यवाही का इंतजार है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126