दबंग प्रधान ने पुत्रों के साथ मिलकर धारदार हथियार से किया हमला

पीडित पक्ष ने एसपी को सौपा शिकायती पत्र
उरई(जालौन): जनपद जालौन के कालपी तहसील क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम दमरास के दबंग प्रधान ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर वृद्ध और उसके नाती पर धारदार हथियार से हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को परिजनों के जरिये उपचार के लिए कुठौंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर दोनों की हालत चिंता देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कालपी तहसील के ग्राम दमरास निवासी 75 वर्षीय पहलवान सिंह ने अपने 30 वर्षीय नाती योगेश सिंह भदौरिया पुत्र हरभान सिंह ने प्रधान परशुराम पुत्र मिहीलाल द्वारा करवाये जा रहे घटिया निर्माण का विरोध किया तो आक्रोश में दबंग प्रधान परशुराम ने अपने पुत्रों दीवान, मलखान,. पूरन व विकास पुत्र मुन्ना के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर वृद्ध पहलवान सिंह व उसके नाती योगेश सिंह को गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। इस सम्बंध में पीड़ित पक्ष ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126