दरोगा पर जबरन कोतवाली लेजाकर बंधक बनाने और गाली गलौज करने का आरोप

जबरन कार ठीक कराने के लिये खाकी बर्दी का दिखाया रौब
उरई (जालौन)। कालपी रोड स्थित मारुति वर्कशाप मैनेजर से अपने फायदे के लिये जबरन कार ठीक कराने की मंशा से फैक्ट्री एरिया चैकी प्रभारी ने खाकी बर्दी का ऐसा रौब गालिब किया। वह स्वयं ही वर्कशाप पहुंच गये जहां से मैनेजर को जबरन अपनी गाड़ी में बंधक बनाकर कोतवाली ले आये। जहां अपने लाभ के लिये करार कराने के बाद उसे छोड़ा। चैकी प्रभारी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुये चैकी प्रभारी की दबंगई की कहानी बयां कर न्याय की गुहार लगायी है।
एसपी को संबोधित दिये गये प्रार्थना पत्र में मारुति वर्कशाप मैनेजर सुजीत कुमार यादव ने बताया कि 23 जुलाई को जब वह वर्कशाॅप में अपनी ड्यूटी पर था उसी दौरान दोपहर दो बजे फैक्ट्री एरिया चैकी प्रभारी अशोक कुमार वर्मा अपने हमराही सिपाहियों के साथ आये और मुझे वर्कशाप से बाहर बुलाया जैसे ही उन्होंने मुझे देखा तो वह गाली गलौज कर धमकी दी कि तुम्हें नौकरी नहीं करने दूंगा और फिर मुझे जबरन बंधक बनाकर अपनी गाड़ी से कोतवाली ले गये। जहां पर मुझे बंद कर दिया और धमकी दी कि जब तक मुझे कुछ फायदा नहीं दोगे तब तक तुझे कोतवाली से नहीं जाने दूंगा। इसके बाद चैकी प्रभारी ने अपने फायदे के लिये करार करा लिया उसके बाद भी मुझे पूरे दिन चैकी व कोतवाली में बंधक बनाकर रखा और मेरे साथ मारपीट कर बेइज्जत कर कहा कि मेरी कार जल्द बनवा देना तब जाकर मुझे छोड़ा। पीड़ित सुजीत यादव ने कहा कि चैकी प्रभारी अशोक कुमार वर्मा के आचरण से भयभीत है अभी भी मुझे चैकी प्रभारी व सिपाहियों द्वारा धमकियां दी जा रही। पीड़ित ने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी वह लोग उसे प्रताड़ित कर चुके हैं।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126