दलित उत्पीड़न और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर आप ने सौपा ज्ञापन

उरई (जालौन)। आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच सरकार के विरोध में नारेबाजी की बाद में प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को भेंट किया। जिसमें प्रदेश में बढ़ती दलित उत्पीड़न की घटनाएं और ध्वस्त कानून व्यवस्था को ठीक करवाये जाने की मांग उठाई है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका के नेतृत्व में आदित्य चतुर्वेदी, जगदीश गुप्ता, रामबिहारी प्रजापति, धर्मेंद्र जाटव, डा. श्रद्धा चौरसिया, जयशंकर निरंजन, प्रवीण सिंह परिहार, धर्मेंद्र सिंह, अनुज राजपूत, अब्दुल सईद, नितिन राजपूत, दीपक राजपूत, अशोक कुमार, रोहित त्रिपाठी, प्रखर बाजपेई, विकास राज, हिमांशु, शिवम, पुष्पेन्द्र राजपूत, शमशाद अहमद आदि ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को भेंट किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका ने कहा कि प्रदेश में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है तथा कानून ब्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जालौन में भी पुलिसियां गुण्डागर्दी के चलते नीशू नामक दलित युवती को कोतवाली उरई में लाकर इतना प्रताड़ित किया गया और रात 11बजे उसे छोड़ा गया उससे आहत होकर उक्त युवती ने सुबह फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। इस मामले को लगभग एक माह हो गया है और न्यायिक जांच समिति अभी तक जांच नहीं कर पायी है।जिसका पीडि़त पिता न्याय पाने के लिए दरदर की ठोकरें खाता हुआ जांच समिति के मुखिया अपर जिलाधिकारी से पूंछने जाता है तो उसे जांच चल रही कहकर टहला दिया जाता है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126