दलित नाबालिग का शव कुएं से बरामद, दुष्कर्म की आशंका

6 दिनों से एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटक रहे मां-बाप

सुल्तानपुर: प्रदेश के सुल्तानपुर में एक नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले में 6 दिन बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। किशोरी के माता-पिता थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस नहीं सुन रही है।मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआ कला पुलिस चौकी के पास का है। 14 सितम्बर को दलित की नाबालिग बेटी 11 बजे घर के पास से गायब हो गई। परिवार वाले ढूंढते रहे लेकिन कोई अता-पता नहीं लग सका। दो दिन बाद गांव के पास स्थित एक कुएं में उसकी लाश तैरती हुई पाई गई।

न्याय के लिए गुहार लगा रहे माता-पिता
इसके बाद 6 दिनों से मृतका के मां-बाप पुलिस के पास मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन पुलिस उनका मुकदमा तक नहीं दर्ज कर रही। हालांकि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर का कहना है कि दो दिनों तक शव पानी में रहा इस कारण साक्ष्य क्लियर नहीं हैं, स्लाइड टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया है। उधर, थाने पर एफआईआर नहीं दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से मिला। जिसके बाद एसपी मामले में क्षेत्राधिकारी से जांच कराने की बात कह रहे हैं।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126