दस हजार का इनामी अतुल अहिरवार गिरफ्तार

उरई (जालौन)। कोंच कोतवाली पुलिस के द्वारा 15 जुलाई को पुलिस अधिक्षक जालौन डा. सतीश कुमार के निर्देशानुसार कोतवाली कोंच पुलिस द्वारा पाक्सो एक्टका फरारी धारा 363/366/376भा,वि,3/4 पाक्सो एक्ट में फरारी दस हजार रुपए का इनामी अभियुक्त अतुल अहिरवार पुत्र रामबाबू अहिरवार निवासी मुहल्ला नई बस्ती कस्बा थाना एट जनपद जालौन को अबैध शस्त्र एवं कारतूसों के साथ कोंच पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज अपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. अबधेशसिंह ने पुरुस्कार के साथ कोंच कोतवाली पुलिस ने दी है।