दिनदहाड़े सर्राफ की हत्या, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली

मेरठ: जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर सर्राफ अमन को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अमन की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं बदमाश 10 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए. बाइक सवार 4 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मामला थाना मेडिकल इलाके के जगृति विहार स्थित भागमल ज्वेलर्स का है.