दिनेश जैसारी संजय गौतम मनोज याज्ञिक ने किया आर्यावर्त पैथ लैब का उद्घाटन

उरई (जालौन)। जिला मुख्यालय उरई में चुर्खी रोड पुरानी चील घर के सामने आर्यावर्त पैथ लैब का जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव जैसारी बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय गौतम एवं गडर से जिला पंचायत सदस्य मनोज याग्निक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दिनेश यादव ने कहा कि इस पैथ लैब के खुल जाने से मरीजों को अब दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा समय से उनकी जांच रिपोर्ट उन्हें प्राप्त हो जाएगी। संजय गौतम ने कहा कि लेब के खुल जाने से शहर वासियों को लाभ होगा। मनोज यादव ने कहा कि लैब के शुरू होने से मरीजों को काफी सुविधा होगी ऐसे कई जांच थे जिसका सैंपल अपने शहर से दूसरे शहर भेजा जाता था इसकी रिपोर्ट आने इसमें कई दिन लग जाते थे।लैब के फाउंडर डॉ सिद्धार्थ गिरधान ने बताया कि हमारे यहां खून बलगम पेशाब वीर इत्यादि की जांच आधुनिक मशीनों के द्वारा की जाती है।
इस अवसर पर डॉ सिद्धार्थ गिरथान, जंग बहादुर सिंह, कल्याण पाल भेपता, सोनू, बृजेंद्र जाटव, रमाकांत, कालिदास तिवारी, शिवम चौधरी, गोपाल सिंह, मोहित कुमार, मोहित दाऊ अटरिया आदि लोग मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126