दिब्यांग परिषद ने बैठक कर स्वतंत्रता दिवस की रूपरेखा तैयार की

उरई (जालौन)।अखिल भारतीय दिब्यांग परिषद की बैठक डूडा कालौनी लहारियापुरवा में संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रहलाद के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा उपस्थित लोगों की सहमति तैयार की गयी।बैठक में तय किया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस उत्सव में सहयोगी संस्था मूकबधिर फाउंडेशन एवं आर्दश मानवसेवा फाउंडेशन को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम स्थल का चयन अजय सिंह प्रबंधक के सुझाव के अनुसार डूडा कालौनी पार्क के स्थान को चयनित किया गया है।जिसमें निम्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा ध्वजारोहण, महापुरुषों पर माल्यार्पण एवं स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला जायेगा। इसके उपरांत दिब्यांगजनों की समस्याओं पर भी चर्चा की जायेगी। बैठक में उपस्थित सभी दिब्यांगजनों से मास्क लगाकर आने का अनुरोध किया गया है। बैठक में गोपाल जी महासचिव, महेंद्र सिंह कुशवाहा जिलाध्यक्ष, दिनेश कुमार संगठन सचिव,. कृष्णगोपाल अध्यक्ष चित्रकूट मण्डल, अरुण कुमार यादव उपाध्यक्ष, उपासना सिंह तहसील अध्यक्ष कोंच, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण सहित आदि दिब्यांगजन मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126