दुष्कर्म का वीडियो बनाकर युवती को करता रहा ब्लैकमेल

वृंदावन। पांच वर्ष पूर्व वृंदावन दर्शनों के लिए आई जयपुर की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण व ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
युवती ने बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व वह अपने परिवार के साथ वृंदावन आई थी। इस दौरान वह अहीरपाड़ा स्थित ठाकुरगली के एक गेस्टहाउस में ठहरे थे। इसके बाद उनके परिवार ने श्रीमद्भभागवत का आयोजन कराया था। यहां पड़ोस में रहने वाली एक महिला के परिवार से गहरा संपर्क हो गया। युवती ने बताया कि एक दिन महिला की अनुपस्थिति में उसके पुत्र ने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया।
उसके बाद लगातार वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर उसे ब्लैकमेक करता रहा। इसके एवज में युवक ने कई बार पैसे भी लिए। पिछले दिनों युवक के छह लाख रुपये की मांग करने के बाद परिवार को इस घटना से अवगत कराया। युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126