दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी, कराया गया मेडिकल

लखनऊ: राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र में 12 सितंबर को एक पीड़िता की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक महिला और तीन पुरुष आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था. वहीं, अब दुष्कर्म पीड़िता के गर्भवती होने की बात प्रकाश में आई है, जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल कराया है.

एसएचओ सहादतगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान में गर्भवती किशोरी राजाजीपुरम के आरएलबी अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126