दुष्कर्म व धोखाधड़ी का वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

लखनऊ : आशियाना थाने की पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस चार माह से दुष्कर्म धोखाधड़ी व हरिजन एक्ट की धाराओं में दर्ज फरार चल रहा वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को दर्ज मुकदमें में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने गिरफ्तार वांछित आरोपी की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल कश्यप पुत्र रामचन्द्र कश्यप निवासी जय नारायण लेन सफेद मस्जिद के पीछे थाना हुसैनगंज पर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने धोखाधड़ी कर लाखो रुपये हड़प लेने व शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बना यौन शोषण करने समेत जाति सूचक गाली व मारपीट धमकी की धाराओं में लिखित शिकायत की थी जिसपर मुकदमा दर्ज किया गया था विवेचना एसीपी कैंट द्वारा किया जा रहा था दर्ज मुकदमे में आरोपी को चार माह से तलाश किया जा रहा था। मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी वांछित शातिर को मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के देवी खेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर दर्ज मुकदमें में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126