दूध भरे लोडर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

ग्रामीणों ने लगाया तगड़ा जाम
उरई: जनपद के कुठौंद क्षेत्र के इटहा-सलेमपुर मार्ग पर उस समय हाय तौबा की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जब प्राइवेट दूध डेयरी के लोडर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया।
लोकनाथ पुत्र सेवाराम निवासी भैंसा पाली जिला हमीरपुर की लड़की कुठौंद के निकट ग्राम इटहा में ब्याही है। लोकनाथ अपनी पुत्री की ससुराल बाइक से आया हुआ था। जब वह लौटकर अपने घर जा रहा था। तभी दूध भरकर एक लोडर जो बहुत तेज रफ्तार में था। उसने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही लोकनाथ की मृत्यु हो गयी। इस ह्रदय विदारक दृश्य को देख और सुनकर आग बबूला ग्रामीण बड़ी संख्या में हाइवे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। देखते ही देखते कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। काफी देर तक समझाने के बाद क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम, प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा ने विकराल रूप धारण कर रहे जाम को समझा बुझाकर खुलवाया। तब आवागमन सामान्य हो सका।