ज्ञानपुर (भदोही) : कोतवाली ज्ञानपुर के नंदापुर कांवल गांव में रविवार की रात आई बरात को उस समय बगैर शादी वापस होना पड़ गया जब दूल्हे की आंख को लेकर बात बिगड़ गई। लड़की ने शादी से इन्कार कर दिया। मामले को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त रही। हालांकि लड़की पक्ष की ओर से तिलक में दिए गए पैसे व भोजन आदि पर खर्च को लेने के बाद दूल्हे सहित बरातियों को छोड़ दिया गया।
ऊंज थाना क्षेत्र के पूरेभान रोही गांव से नंदापुर कांवल में बरात आई थी। नियत समय से बरात में शामिल लोग नाचते-गाते दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे। घरातियों ने उनका पूरे जोर शोर से आवाभगत किया। जलपान के बाद द्वारचार की रस्म पूरी हुई। रात करीब 10 बजे भोजन आदि के बाद जयमाल के लिए दूल्हा स्टेज पर लाया गया। दूल्हे द्वारा लगाए गए चश्मे को उतारने की बात होने लगी। चश्मा न उतारने पर लोगों ने दूल्हे की आंख में कमी होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद लड़की ने शादी से इन्कार कर दिया। काफी मान मनौवल के बाद भी बात न बनने पर अंतत: बारात को बगैर शादी व दुल्हन के ही लौटना पड़ा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.