देश के अमर शहीदों पर पुष्प अर्पित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस का पर्व

राजेंद्रनगर कोरी कुटिया पर हुआ ध्वाजारोहण कार्यक्रम
उरई (जालौन)। जिला कोरी समाज कल्याण समिति राजेन्द्र नगर करमेर रोड़ उरई में सोशल डिस्टेसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस का पूर्व उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेशचंद्र वर्मा जालौन अध्यक्ष कोरी समाज ने की।
इस दौरान उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों और समिति के पदाधिकारियों ने अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश वर्मा खन्ना, डा. अनुरागी राठ, कोरी समाज के संरक्षक काशीप्रसाद कोरी, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, देशराज वर्मा सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर, छक्की लाल वर्मा, शिवलाल वर्मा कालपी, प्रमोद वर्मा एडवोकेट, माताप्रसाद वर्मा, कामतानाथ वर्मा, मंगली पुजारी, चन्द्रशेखर बयौना, डा. नरेश वर्मा, रेखा वर्मी पूरव सभासद, राजू वर्मा, हरीराम वर्मा पूर्व सभासद के अलावा राजेश वर्मा खन्ना की धर्म पत्नी एवं समिति की सूचना प्रचार मंत्री मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन बैजनाथ वर्मा एडवोकेट ने किया। इससे पहले सुबह 9 बजे समिति के रमेशचंद्र वर्मा ने कुटिया पर ध्वाजारोहण किया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126