देह व्यापार करने वाली महिलाओं से बदतर है स्थिति – महिला पुलिसकर्मी

लखनऊ । विपक्ष का आरोप है की योगी सरकार में बेटियां और महिलायें सड़कों पर असुरक्षित हैं। आये दिन उनके साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है लेकिन आज जिस तरह से पत्र वायरल हो रहा है उसको देखकर तो यही कहा जा सकता है की बेटियां और महिलाये सड़कों पर ही नहीं बल्कि आफिसों में महफूज़ नहीं है। दरिंदे सिर्फ खुले आसमान के नीचे ही नहीं बल्कि चहार दीवारी में भी वहशीपन लिए बैठे हुए हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पुलिस अधिकारियों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है। यहां रेडियो मुख्यालय में तैनाती के नाम पर महिला पुलिसकर्मियों का यौन शोषण किया जा रहा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि पुलिस रेडियो मुख्यालय में तैनात प्रधान परिचालक ने लगाया गया है। आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा गया है कि पोस्टिंग के लिए सौदेबाजी का दबाव बनाया जाता है। इतना ही नहीं व्यथित महिला कर्मचारियों ने तो यहां तक कह दिया है की उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी दशा देह व्यापार करने वाली महिलाओं से भी बदतर है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126