दैहिक शोषण का आरोपी हुआ पीड़िता से शादी को राजी

पुलिस और समाज के लोगों ने कराई सुलह

उरई(जालौन): जनपद के कदौरा क्षेत्र में तालाब सौंदर्यीकरण के लिए आए जेसीबी आपरेटर पर स्थानीय युवती ने शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने और जब काम पूरा हुआ तो छोडक़र जाने का आरोप लगाते हुए युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर मामले में जांच पड़ताल की गई।
गौरतलब हो कि विकास खंड कदौरा क्षेत्र के एक ग्राम निवासी युवती द्वारा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि गत दो माह से तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य किसी बाहरी फर्म द्वारा करवाया जा रहा था जिसमें जेसीबी व बड़ी मशीन के आपरेटर युवती के साथ फोन से बातचीत कर उसे शादी का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए गए। काम पूरा होने पर युवती द्वारा उक्त युवक से शादी के लिए कहा गया तो आरोपी इनकार कर गांव से जाने लगा। इस पर युवती ने पुलिस से शिकायत की। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। वहीं ठेकेदार के कार्यकर्ता द्वारा कहा गया कि जानकारी की जा रही है। आरोपी मेरठ का बताया जा रहा है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आरोपी युवक ने पहले तो युवती के आरोप निराधार बताए। बाद में आरोपी युवक के शादी के लिए राजी होने पर दोनों पक्षों में सुलह हो गया।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126