दोहरे समाज के जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, शादी में शामिल होने जा रहे थे

जालौन. जालौन जिले से अतर्रा शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से जा रहे परिवार की टक्कर ट्रक से हो गई. इस घटना में राजेंद्र नगर के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. घटना में दोहरे समाज के जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों के मौत होने की खबर है. मौत की खबर जैसे ही स्वजन को मिली घर में चीखपुकार मच गई. शाम तक जो घर गुलजार था हादसे ने वहां का मंजर ही बदल दिया. घटना से मोहल्ले के लोग भी स्तब्ध हैं. मृतक चंद्रेश राजनीतिक पृष्ठभूमि से थे. वह दोहरे समाज के जिलाध्यक्ष भी थे. मृतकों के स्वजन को सांत्वना देने के लिए लोग घर पर पहुंचने लगे. हालांकि घर में ताला लगा होने से लोग घर के बाहर से ही लौट गए.
जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर निवासी दोहरे समाज के जिलाध्यक्ष चंद्रेश कुमार उर्फ गुड्डू, अपनी पत्नी मीना, बेटी खुशी, अन्य रिश्तेदार गोविदश्री, मोहिनी के साथ मौदहा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शाम को ही निजी गाड़ी से निकले थे. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि चंद्रेश का यह आखिरी सफर साबित होगा. चंद्रेश का मकान राजेंद्र नगर में हनुमान चबूतरा के पास हैं. देर शाम जैसे ही क्षेत्र के लोग को हादसे की खबर मिली, सब सन्न रह गए. दोहरे समाज का जिलाध्यक्ष होने की वजह से चंद्रेश की शहर में खासी पहचान थी. लिहाजा उनके घर स्वजन को सांत्वना देने वालों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि घर में ताला लगा हुआ था जिससे लोग वापस लौट गए या फिर रात में वहीं बैठे रहे. कल तक चंद्रेश के जिस मकान में गुलजार माहौल हुआ करता था वहां अचानक मातम का कब्जा हो गया. रोते बिलखते स्वजन को सांत्वना देने वालों की भी आंखों में आंसू भर आ रहे थे. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जो चंद्रेश सोमवार की शाम तक उनके साथ थे, अब उनका पूरा परिवार नहीं है, जिससे लोगों को घटना का विश्वास नहीं हो रहा था.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126