दो चरणों में आयोजित होगा परिवार नियोजन पखवाड़ा

इस वर्ष की थीम पुरुषों ने परिवार नियोजन अपनाया, खुशी परिवार का आधार बनाया

जालौन। परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता को लेकर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक मनाया जाना है। इस बार 21 नवंबर को रविवार होने के चलते इस बार पखवाड़ा 22 नवंबर से चार दिसंबर तक मनाया जाएगा। इस बाबत तैयारियां कर ली गई है। सभी चिकित्साधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा ने कही।
डा. शर्मा ने बताया कि इस बार की थीम पुरुषों ने परिवार नियोजन अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनाया रखी गई है। इस बार भी पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा। इसमें पहले चरण में 22 नवंबर से 28 नवंबर तक दंपति संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसमें परिवार नियोजन के लिए दंपतियों को समझाया जाएगा। इसके बाद सेवा प्रदायगी पखवाड़े के अंतर्गत 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक जिला अस्पताल में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए बीसीपीएम, हेल्थ सुपरवाइजर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एएनएम, आशा, आशा संगिनी के माध्यम से शत प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने के लिए सभी चिकित्सा अधीक्षकों और चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस बार कुल 55 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. एसडी चौधरी ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी नौ ब्लाकों से छह छह पुरुष नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है। चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि लक्ष्य और रोजाना की रिपोर्ट विभागीय मेल आईडी पर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रजनन स्वास्थ्य के लिए पुरुष नसबंदी सबसे सरल एवं महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक सरल शल्य प्रक्रिया है और इसके लिए इच्छुक दंपतियों को प्रेरित कर पखवाड़े को सफल बनाना है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े में लाभार्थियों को शासन की ओर से तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126