अमरोहा: जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र की एक महिला दो बच्चों संग शनिवार को लापता गई.शनिवार को लापता महिला रविवार को भी घर वापस नहीं लौटी. महिला के पति ने इस संबंध में गजरैला थाने में तहरीर दी है.
महिला दो बच्चों संग लापता
गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवादा रोड निवासी नदीम के दो बच्चे बीमार थे. उसकी पत्नी अमीर जहां शनिवार की शाम चार बजे अपने दो बच्चों को साथ लेकर दवा लेने गजरौला स्थित एक क्लीनिक पर गई थी. इसके बाद काफी बीत जाने के बाद भी अमीरजहां घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों खोजबीन शुरू की, लेकिन महिला का पता नहीं चला का. इसके बाद परेशान पति ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. वहीं पुलिस ने पीड़ित पति को आश्वासन दिया है कि जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
Baccho ki umar kitni hogi