दो सरकारी कर्मचारियों समेत आधा दर्जन नए कोरोना केस निकले
सरकारी अस्पताल तथा इंटर कालेज हुआ बंद
कालपी(जालौन): सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में 73 लोगो के रैपिड एंटीजन टेस्ट कराये गये जिनमे अस्पताल के फार्मासिस्ट समेत आधा दर्जन नए कोरोना केस निकले है। फलस्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा वालिका इंटर कॉलेज को 24 घंटे के लिए बन्द कर दिया गया है। चिकित्साधिकारी डॉ सुंदर सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजो को इलाज कराने के लिए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को हुई टेस्टिग में कस्बा कालपी की एक वालिका इंटर कॉलेज का पुरुष लिपिक कोरोना संक्रमित पाये जाने से विधालय को बन्द कर दिया गया है। कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से कॉन्टेक्ट के लोगो तथा साथी कर्मचारियों को चिन्हित करके टेस्टिंग कराई जाने की कार्यवाही की जा रही है। वही मुहल्ला मिर्जामंडी के सरकारी विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 88879631