धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने पर दलितों को धुना

महोबा: धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने पहुंचे दलितों को दबंगों ने पीट-पीटकर बेदम कर दिया। घटना की तहरीर थाना पुलिस को देकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई गई है।
थाना क्षेत्र के गांव धवर्रा निवासी विवेक वर्मा ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गांव में स्थित देवी मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए लाखन, राजू, अभिषेक, नरेश के साथ कथा सुन रहे थे तभी गांव के दबंग मौके पर आए और धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने पर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला बोलते हुए जान माल की धमकी दी। पुलिस को नामजद तहरीर देकर जांच कराने की मांग की गई है। पुलिस ने जांच करा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126