ध्यवस्त कच्चे मकान को पक्का दर्शा दिया एडीओ पंचायत ने

पीड़ित महिला ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर आवास की मांग उठाई
उरई (जालौन)। विकास खण्ड जालौन क्षेत्र की ग्राम पंचायत गायर निवासी हसीना बानो पत्नी स्व. कल्लू ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए बताया है कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था तथा प्रार्थनी का नाम पात्रता सूची में चौथे नम्बर पर अंकित था। पीड़ित महिला ने बताया कि वह कच्चे मकान में रहती थी वह भी गिर गया जिसके कारण वह अपने पिता के मकान में रहने लगी जिस पर जांच अधिकारी एडीओ पंचायत एवं सचिव, प्रधान गलत अंकित कर दिया और रिपोर्ट लगा दी कि महिला के पास पकका मकान है जबकि महिला जिस मकान में रहती है वह उसके पिता का मकान है। इसी के चलते प्रार्थनी को सरकारी आवास नहीं मिल सका है जबकि अपात्र लोगों आवास उपलब्ध करवाये जा रहे है। पीड़ित विधवा महिला का आरोप है कि रिश्वत मांगी गयी न दिये जाने पर उसका नाम पात्रता की सूची से अलग कर दिया गया है प्रार्थनी के छोटे-छोटे बच्चे है तथा विधवा है इस लिए प्रधानमंत्री आवास दिलवाये जाने की मांग महिला ने प्रशासन से उठाई है।