नगर पालिका प्रशासन जल्द शुरू करेगा अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया-ईओ

फुटपाथ पर जमें अतिक्रमण को भी किया जायेगा साफ
उरई (जालौन)। उरई नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा नगर पालिका प्रशासन की देखरेख में शहर में बने फुटपाथ अतिक्रमण का शिकार हो रहे आप जनमानस को देखते हुए अब नगर पालिका और प्रशासन मिलकर फुटपाथ पर खड़ी आड़ी तिरछी बायको और ठेले राहगीरों की परेशानी का सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर ली है इस परेशानी से निपटने के लिए प्रशासन और नगर पालिका फुटपाथ खाली कराने को जल्द ही सड़कों पर उतर कर कार्य शुरू करेंगे वही लगातार अवैध रूप से लगी होडिंग भी नगरपालिका हटो आएगा त्यौहार को देखते हुए नगर पालिका ने इसमें कोई ध्यान नहीं दिया था जिसको देखते हुए आप पूरी तैयारी के साथ जल्द ही पूरे शहर में अतिक्रमणकारियों पर कानूनी हंटर चलाया जाएगा और उनके खिलाफ अर्थदंड वसूलने की भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि जो लोग निजी स्वार्थ के लिए अपने घर के बाहर सब्जी की दुकान में पर व अन्य जगह पर सड़क के किनारे चलने वाले वाहनों को निकालने में परेशानी होती है जिस जाम की स्थिति बन जाती है ऐसे लोगों पर भी अब जुर्माना लगाने की तैयारी की जाएगी अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि हर बार हटाए जाने वाला अतिक्रमण फिर से लक कैसे जाता है अतिक्रमण के नाम पर कानूनी कार्रवाई कागजों में ही तब्दील हो जाती है।