नगर, ब्लाक, विधानसभा अध्यक्षों की सपा जिलाध्यक्ष ने ली बैठक

संगठन की मजबूती पर दिया बल

उरई (जालौन)। सपा नगर अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों के साथ ही सपा प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव ने सपा जिला कार्यालय इकलासपुरा रोड़ पर ली। जिसमें उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्षों की बैठक प्रत्येक माह पांच तरीख को होगी, 6 तारीख को ब्लाक अध्यक्षों, 7 तारीख को नगर पंचायत अध्यक्षों, 8 तारीख को सपा के फ्रंटल संगठनों की बैठक होगी तथा 9 तारीख को अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक प्रत्येक माह जिला कार्यालय पर होगी। सपा नेता एवं जिला उपाध्यक्ष जैनुल अब्दीन ने कहा कि जिलाध्यक्ष की बगैर अनुमति के कोई भी पदाधिकारी ब्यानबाजी नहीं करेंगा और न ही किसी समाचार पत्र में खबर प्रकाशित करवायेगा। इस मौके पर सभी सपा नगर अध्यक्षों के अलावा ब्लाक अध्यक्ष मौजूद रहे तथा जिला कमेटी से जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, महेशचंद्र विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन पप्पू सहित आदि सपाजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126