नदीगांव में हनुमान मंदिरों पर उमड़ी भीड़, लेकिन किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कोंच(जालौन) मंगलवार को नदीगांव में बुढ़वा मंगल के अवसर पर हनुमान मंदिरो में सुन्दर सजावट के साथ भजन कीर्तन पाठ और चालीसा पाठ के साथ साथ श्रद्धालुओं के आने का क्रम दिन भर लगा रहा जिसमे रमन्ना सरकार मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा अखंड रामायण,सुन्दर कांड हनुमान चालीसा आदि का पाठ करवाया गया बाद में प्रसाद वितरण किया गया वही गुफा बाले हनुमान पर प्रज्ञा निर्माण समिति के तत्वाधान में हनुमान चालीसा के 501 पाठ किए और मास्क भी बितरित किये गये
मंदिरो पर श्रद्धालुओं प्रदीप उपाध्याय रामचंद्र दीक्षित सीताराम शर्मा हरिमोहन पटैरिया संतोष सोनी सचिन मिश्रा पंडित रामराजा दीपचंद्र सोनी रविंद्र राठौर शिब्बू शुक्ला अवनीश अग्रवाल नितिन सोनी भोलू नानू डॉ शुभम मिश्रा आदि कई लोग मौजूद रहे