नया पटेलनगर में आरसीसी रास्ता बनवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

उरई (जालौन)। शहर के मुहल्ला नया पटेलनगर चुरखी बाईपास बार्ड नम्बर-4 के निवासी संगम, पवन कुमार, रमेश वर्मा, रामबहादुर, करनसिंह, मुन्नालाल, रामपाल, सोहन सिंह, लाखन सिंह आदि ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि उनके मुहल्ले में कच्ची रास्ता है जिसमें हर समय पानी भरा रहता है जिससे रास्ता निकलने में आम जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रामबहादुर के घर से कालका प्रसाद के घर तक लगभग 60 मीटर की दूरी है जिस पर आरसीसी सड़क का निर्माण करवाया जाये जिससे आम जनता को रास्ता निकलने में राहत मिल सके।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126