नलों से गंदा पानी आने से लोग परेशान

जलकल के अधिशाषी अभियंता को दिया शिकायती पत्र

जालौन: नगर के मोहल्ला चिमनदुबे में जलकल के नलों में पानी न आने एवं कुछ स्थानों पर गंदा पानी आने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। परेशान मोहल्लेवासियों ने जलकल के अधिशाषी अभियंता को शिकायती पत्र सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी कैलाश, संजीव प्रजापति, इब्राहीम, नसीर, जाकिर सिद्दीकी, रिंकू, विक्की, सुरेंद्र सिंह, नाजिम, राहुल कुमार, सीताशरण, राजेंद्र प्रजापति, अशफाक अली, संजू, सूरज विश्वकर्मा, रामकुंमार, तेज यादव, महेश गुप्ता आदि ने जल कल के अधिशाषी अभियंता को शिकायती पत्र देकर बताया कि पिछले कुछ समय से उनके मोहल्ले में जल कल के नलों में पानी नहीं आ रहा है। जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। कुछ घरों में पानी आता भी है तो वह इतना गंदा है कि उसे पिया भी नहीं जा सकता है। एेसे में मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीडि़त मोहल्लेवासियों ने अधिशाषी अभियंता से समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ताकि मोहल्ले के लोगों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126