
मुरादाबाद: जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नाबालिग किशोरी को दुकान में बंदकर छेड़छाड़ की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दुकान खुलवाई ओर आरोपी की पिटाई कर उसको पुलिस को सौंप दिया. मामला दो पक्षों का होने के चलते क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है. एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही पीड़ित परिवार से तहरीर लेने की कार्रवाई की जा रही है.
मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक नाबालिग किशोरी के परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया था. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया है. पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर देने की बात कही जा रहीं है, जिसके आधार पर मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी के आदेश के बाद गांव में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. पाकबड़ा क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस जहां स्थिति पर नजर रखे हुए है, वहीं पीड़ित परिजनों को पूरी सुरक्षा देने का वादा किया गया है. परिजनों द्वारा अभी मामले में तहरीर देने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126