शनिवार की रात में ही छात्रा का शव गांव के नजदीक गन्ने के खेत में पड़ा मिला था. उसके शव के पास ही छात्रा की साइकिल, स्कूल बैग, नोटबुक आदि भी मिली. इसके बाद परिजनों की ओर से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने शव का तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया, जिसमें छात्रा की गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई थी.