नारी सुरक्षा प्रभारी रानी गुप्ता ने टीम के साथ बाजार का किया निरीक्षण

बाजार में बगैर मास्क घूमने वाली महिलाओं को दी हिदायत
उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से तेजतर्रार नारी सुरक्षा प्रभारी रानी गुप्ता ने शहर के प्रमुख बाजार का अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर मास्क लगाकर बाजार में खरीददारी करने वाली महिलाओं को मुंह पर मास्क लगाकर बाजार आने की नसीहत दी साथ ही सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की सलाह दी।इस दौरान उन्होंने ने बाजार में आने वाली महिलाओं को खासतौर पर समझाया की कोरोना संक्रमण जनपद में दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है इस लिए अगर कोरोना वायरस बीमारी से खुद को बचना है और दूसरों को बचाना है तो घर से बाजार आते समय मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का जरूर पालन करे और दूसरों को भी पालन करने की सलाह दें। उन्होंने दुकानों पर भीड़ जमा करने वाले दुकानदारों को भी कड़ी फटकार लगायी और चेतवानी दी कि वह दुकान पर भीड़ जमा न करवाये और स्वयं भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें जिससे बढ़ती कोविड-19 बीमारी से बचा जा सके।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126