नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा, लगी भीषण आग

बरेली: में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. इससे तेज धमाके के साथ आग लग गई. वहीं, बड़ा हादसा होने से रह गया.
शहर के पास से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह अचानक लखनऊ की दिशा से आने वाला केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. कुछ ही देर बाद टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई. धमाके की तेज आवाज से हाईवे से जा रही दो कार चालकों का संतुलन बिगड़ गया. उनकी कार पलटने से बच गई. काफी मुश्किल से कार चालकों ने संतुलन संभालकर हादसा टाला.
केमिकल भरे टैंकर में आग लगने के बाद हाईवे पर राहगीरों की भीड़ लग गई. इसके साथ ही वाहनों का आवागमन बंद हो गया. टैंकर से आग की लपटें कम होने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका. राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर बिग्रेड के आने से पहले ही केमिकल भरा टैंकर राख में तब्दील हो गया.
दोपहर में पहुंची पुलिस टैंकर मालिक की जानकारी जुटाने में लग गई है, लेकिन शाम तक टैंकर मालिक की जानकारी नहीं हो सकी है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126