नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा, लगी भीषण आग

बरेली: में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. इससे तेज धमाके के साथ आग लग गई. वहीं, बड़ा हादसा होने से रह गया.
शहर के पास से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह अचानक लखनऊ की दिशा से आने वाला केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. कुछ ही देर बाद टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई. धमाके की तेज आवाज से हाईवे से जा रही दो कार चालकों का संतुलन बिगड़ गया. उनकी कार पलटने से बच गई. काफी मुश्किल से कार चालकों ने संतुलन संभालकर हादसा टाला.