उरई (जालौन)। शासन के निर्देश पर जनपद के दौरे पर आए जिला नोडल अधिकारी/आयुक्त परिवहन उत्तर प्रदेश धीरज साहू द्वारा आज सर्वप्रथम काशीराम कॉलोनी माधौगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा वहां की साफ सफाई को देखा और वहां की सफाई कर्मियों से साफ सफाई के बारे में जानकारी की जिस पर सफाई कर्मी द्वारा बताया गया कि सफाई नियमित रूप से की जाती है। नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा सभी वार्डो का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था को देखा और वहां के मरीजों से खाने-पीने के बारे में जानकारी की। नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया कि बिना मास्क और सैनिटाइज के अस्पताल में प्रवेश नहीं किया जाए। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा तहसील माधौगढ़ के ग्राम मिर्जापुर का निरीक्षण किया गया। मिर्जापुर ग्राम में निरीक्षण के लिए पहुंचे नोडल अधिकारी ने ग्राम वासियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनसे नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई जा रही पेयजल, साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति आदि के बारे में पूछा तथा ग्राम की गलियों में भ्रमण कर स्वच्छता आदि की हकीकत देखी। उन्होंने ग्राम वासियों से सैनिटाइजेशन के बारे में भी पूछा जिस पर ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत द्वारा सैनिटाइजेशन कराया गया है निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्पना बरतरिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।