नोडल अधिकारी ने विकास भवन सभागार में ली बैठक

संचालित योजनाओं की एक-एक कर ली समीक्षा बैठक

उरई (जालौन)। नोडल अधिकारी आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र उत्तर प्रदेश श्रीमती संयुक्त समद्दार ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार की गई। उन्होंने जनपद में संचालित विकास योजनाओं की एक-एक करके समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कि गौशालाओं में गाय के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने समस्त गौशालाओं में ठंड से बचाव हेतु पहले से ही प्रबंध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अन्ना जानवर खुले में किसी भी स्तर पर नहीं दिखने चाहिए जनपद की गौशालाओं में निराश्रित पशु रहें इसका विशेष ध्यान रखा जाए। गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर नवंबर माह में लगभग जनपद शतप्रतिशत टीकाकरण पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के शत-प्रतिशत रैन बसेरे क्रियाशील किए जाएं। गोआश्रय स्थलों में गोवंश को सर्दी से बचाने के सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। जनपद के गरीब व्यक्तियों को सर्दी से बचाने के लिए अलाव और कंबल वितरण की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों में शीघ्रता से और गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के भू माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126