नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा और माधौगढ़ का किया निरीक्षण

उरई (जालौन)। नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माधौगढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद स्टाफ व कर्मचारियों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा मास्क लगाकर एवं सैनेटाइजर के इस्तेमाल के उपरान्त ही प्रवेश की अनुमति दिये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अस्पताल आने वाले मरीजों को अधिक से अधिक अस्पताल से दवा मुहैया करायी जाये तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बीमार व्यक्तियों को बाहर से दवाये न खरीदनी पड़े। नोडल अधिकारी द्वारा समस्त डाॅक्टरों को यह भी बताया गया कि आप सब लोग आये हुये मरीजों को कोविड-19 के बारे में समझाये और बताये कि इस बीमारी से डरने की आवश्यकता नही है कुछ विशेष सावधानियों का ध्यान रखकर इस बीमारी से पूरी तरह से विजय पायी जा सकती हैं। उन्होने यह भी बताया कि लोगो को लगातार साबुन से हाथ धोना चाहिये, मास्क लगाना चाहिये तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम सहित अस्पताल के डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।