नौकरी के नाम पर सिविल हास्पिटल की स्टाफ नर्स ने ठगे ढाई लाख

लखनऊ। नौकरी दिलाने के नाम पर सिविल हास्पिटल की नर्स ने युवक से धोखाधड़ी कर ढाई लाख रूपये हड़प लिये। पीड़ित का कहना है कि उसने उसे दो चेक दिये जो बैंक में डिस्आनर हो गए। उसके बाद जब वह रूपये मांगने गया तो स्टाफ नर्स ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में पीड़ित अनिल ने आशियाना थाने में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में उसने सिविल हास्पिटल के निदेशक से भी लिखित शिकायत की है।
सेक्टर-एच, एलडीए कालोनी कानपुर रोड आशियाना निवासी अनिल कुमार पाल पुत्र स्व0 कालीचरण का कहना है उसने अपनी नौकरी लगवाने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की नर्स बलजीत कौर पत्नी कुलदीप आनन्द निवासी सेक्ट-जी 492 एलडीए कालोनी कानपुर रोड आशियाना को ढाई लाख रूपये बैंक आफ बड़ौदा की चेक से दिये थे, जिसमें दो लाख चेक और 50 हजार नकद दिए थे।
नौकरी ना लगने पर रूपये वापस मांगे तो बलजीत कौर ने उसे तीन चेक दिये जो डिस्आनर हो गए। अपने रूपये मांगे तो वह धमकी देने लगी। उसने कहा कि ज्यदा दबाव बनाओगे तो तुमको मरवा कर फिकवा दूंगी। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126