पंचनद मेले को लेकर प्रशासन चाक-चौबंद

आने जाने वाले रास्तों पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उरई (जालौन)। पांच नदियों के संगम पश्चिम धाम पर जहां पर पांच नदियों का पवित्र संगम होता है वहां पर कार्तिक पूर्णमासी को लगने वाले भव्य मेले के लिए प्रशासन चाक-चौबंद नजर आ रहा है। इसी के संबंध में आज रामपुरा थाना प्रभारी कमलेश कुमार प्रजापति सह अमले के जगम्मनपुर से पांच नदियों के संगम बाबा साहब मार्ग तथा जगम्मनपुर से जुहीखा पुल मार्ग का अपने जगम्मनपुर चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी मय हमराही ने सभी रास्ताओं का अवलोकन किया तथा मार्गों पर लगने वाले बैरियर व पुलिस प्रशासन को लगाने के लिए लोगों से बातचीत की, पंचनद फिलिंग स्टेशन जगम्मनपुर पर उपस्थित उसके प्रोपराइटर एवं पचनद मेला कमेटी के महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, कमेटी सदस्य वीरेंद्र सिंह सेंगर से मेला से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में वार्ता की।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126