पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रर्दशनी एवं विकास मेले का हुआ भब्य शुभारंभ

प्रर्दशनी संचालकों ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर किया स्वागत

उरई (जालौन)। शहर के रेलवे स्टेशन रोड नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित पाठक जी के बाढ़े में लगी पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रर्दशनी एवं विकास मेले का विधिवत उदघाटन संयुक्त रूप भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी फीता काटकर किया। इसके उपरांत पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलन कर प्रर्दशनी का शुभारंभ किया। प्रर्दशनी के संचालकों ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रर्दशनी के आयोजक उमेश कुमार एवं संतोष गुप्ता के अलावा प्रर्दशनी के मुख्य कर्ताधर्ता डा. गिरीश चतुर्वेदी भाजपा नगर अध्यक्ष द्वितीय के विशेष सहयोग से मेला एवं प्रर्दशनी का आयोजन शहर के स्टेशन रोड नगर पालिका के सामने पाठक जी के बाढ़े में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। यह मेला एवं प्रर्दशनी शहर के अंदर एक माह तक चलेगी और शहर की जनता का मनोरंजन करवायेगी। यादवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा जालौन, मेला एवं विकास प्रर्दशनी विशेष भूमिका निभा रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं हिन्दी दैनिक स्वदेश के जिला ब्यूरो चीफ कमलकांत द्विवेदी, नगर भाजपा अध्यक्ष अरुण गुप्ता, युवा भाजपा नेता कपिल तोमर दमरास, भाजपा नेता दिलीप दुवे रिनिया, सत्यम निरंजन, शीलू सोनी, अंकुर सबिता, देवेन्द्र अहिरवार, राजू दीक्षित, सोमेश परिहार, संतोष गोस्वामी, गरिमा पाठक,अरविंद चौहान, अनुराग श्रीवास्तव, प्रमोद लुहारी, शैलेन्द्र सोनी, आकाश गहोई, धर्मेंद्र पाल, राजेंद्र शर्मा, रामकिशोर गेड़ा, जयनारायण साहू, भाजपा नेता कल्लू पहलवान सहित दर्जनों की संख्या गणमान्य लोग एवं पत्रकार भी मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126