पटटे की भूमि पर कब्जा दिलाये जाने की मांग ग्रामीणों ने उठाई

प्रशासन को सौपा ग्रामीणों ने ज्ञापन
उरई (जालौन)। पट्टाधारकों को पटटा वाली जमीन पर कब्जा दिलवाये जाने तथा पटटे की जमीन का दाखिल खारिज किये जाने की मांग को लेकर ग्राम उरगांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी ज्ञापन भेंट किया। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौ. शयामसुन्दर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मैराज सिददीकी मौजूद रहे।
जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी मकुंदी पुत्र मनी, गयादीन पुत्र सरमन, हल्कू पुत्र धनराज, कलावती पत्नी कपूरे, आशाराम पुत्र गंगाप्रसाद आदि ने एडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि ग्राम उरगांव में आराजी नम्बर-994 व 1017 के पटटेदार है। प्रार्थीगण को सियारानी (रामदुलारी) पत्नी देवीदास की सीलिंग में अतिरिक्त घोषित भूमि में पटटे हुए थे। श्रीमती सियारानी की ओर से इस सम्बंध में आयुक्त झांसी के यहां अपील दायर की गयी थी तथा सियारानी की ओर आयुक्त के आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय याचिका नम्बर-4138 वर्ष 2008 श्रीमती सियारानी बनाम अपर आयुक्त झांसी दायर की थी जो उच्च न्यायालय द्वारा 11नवम्बर 19 को निरस्त कर दी गयी थी इस लिए प्रार्थीगणों की पट्टे वाली भूमि पर कहीं भी किसी न्यायालय में वाद विचाराधीन नहीं है ऐसी स्थिति में आवंटित पट्टे की जमीन की पैमाइश कर पट्टे वाली जमीन का दाखिल खारिज किया जाये।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126