पति की प्रेमिका पर महिला ने लगाया मोबाइल चोरी का आरोप

कोतवाली पुलिस को दी लिखित तहरीर

उरई(जालौन)। शहर के मोहल्ला तिलकनगर निवासी एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका द्वारा घर में घुसकर कीमती मोबाइल चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कानूनी कार्यवाही कर मोबाइल दिलवाये जाने की गुहार लगाई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलकनगर निवासी रूबी पत्नी सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया है उसके पति सुरेन्द्र कुमार ने कीमती मोबाइल फोन खरीद कर दिया दिया था जिसमें जियो और एयरटेल की सिम है जिसका नम्बर-8081725687 व 7388431794 है। महिला का आरोप है कि उसके पति सुरेंद्र कुमार की रखैल जिसका नाम संजेश पत्नी महेश निवासी ग्राम चौरसी कोतवाली उरई 6 अगस्त को अपने भाई के साथ मेरे घर आई और रात भर रुकी तथा सुबह 7 अगस्त चार बजे मेरा कीमती मोबाइल फोन चोरी करके ले गयी। पीड़ित महिला ने कानूनी कार्यवाही कर मोबाइल दिलवाये जाने की गुहार पुलिस से लगाई है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126