उरई: रामपुरा नगर पंचायत कि वार्ड नंबर 2 सुभाष नगर कोमल पत्नी जितेंद्र कुमार 20 वर्ष ने बीती रात्रि 10 बजे के लगभग पति द्वारा मोबाइल न देने पर छुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका के ससुर सुरेश कुमार ने बताया कि रात्रि में हमारे मोहल्ले में जबर सिंह की लड़की की शादी थी। उसी दरमियान हमारे लड़के जितेंद्र और बहू का भाई अंजू पुत्र नरेश निवासी अतरहटी तहसील माधौगढ़ घर पर मौजूद थे। इस दौरान मेरी बहू कोमल मेरे लड़के जितेंद्र से मोबाइल मांगने गई और उसने कहा मोबाइल मुझे दे दो मुझे अपनी मम्मी से बात करनी है तो उस समय मेरा लड़का और लड़के का साला मोबाइल पर कुछ गेम खेल रहे थे। इसलिए उसने मोबाइल देने से मना कर दिया। इसी बात पर बहू ने गुस्से में कमरे में जाकर फांसी लगा ली तो कुछ देर बाद घरवालों ने देखा तो यह सब देखकर दंग रह गए। हम लोगों ने मोहल्ले वालों को सूचित किया फिर उसके बाद थाना पुलिस रामपुरा को सूचित किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष रामपुरा संजय कुमार मिश्रा और माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया और कस्बा इंचार्ज एसआई नरेश कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।